How to Protect a Folder with Password in Windows 11

How to Protect a Folder with Password in Windows 11: Windows 11 पर किसी भी फोल्डर को पासवर्ड से सुरक्षित करना एक जरूरी खत्म है खास का जवाब अपने पर्सनल डाटा को दूसरे यूजर्स से बचाकर रखना चाहते हैं इस आर्टिकल में हम कुछ सिंपल तरीके बताएंगे जिनके लिए आप बिना किसी कोडिंग या टेक्निकल जानकारी के अपने फोल्डर को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

क्या आपको Folder को password से Protect करना चाहिए?

फोल्डर को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना आपका डाटा किस सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है जब आप अपने कंप्यूटर को किसी और के साथ शेयर करते हैं या फिर पब्लिक प्लेस पर अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो फोल्डर प्रोटेक्शन एक महत्वपूर्ण फैसला बन जाता है पासवर्ड प्रोटक्शन के साथ आप अपने डेटा को unauthorized access से बचा सकते हैं।

1. Compression Software का इस्तेमाल करें ( जैसे 7-Zip ya WinRAR)

Compression Software का इस्तेमाल करके आप अपने फोल्डर को Password protect कर सकते हैं यह सॉफ्टवेयर फोल्डर को zip या rar format मैं बदल देता है और आपको उन्हें Password protect करने का ऑप्शन देता है।

Step-By-Step समझे

1. Software Download karein: पहले 7-zip ya winRAR जैसे compassion software डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

2. Folder Select karein: जो फोल्डर आप password protect करना चाहते हैं, उसे पर right-click करें।

3. Compression option choose karein: right-click menu se ‘Add to archive..’ Ya ‘compress to zip file’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

4. Set Password: जो भी window ओपन होती है उसमें ‘set password’ ya ‘encrypt’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पासवर्ड एंटर करें।

5. Complete the process: सब कुछ सेट होने के बाद ‘ok’ya ‘Apply’ पर क्लिक करें आपका फोल्डर अब encrypted फाइल के रूप में तैयार हो जाएगा।

इस तरीके के फायदे

  • Easy to use: शुरुआत है लोगों के लिए बहुत आसन है।
  • Free Option Available: 7-zip जैसे टूल्स फ्री में मौजूद है।

2. Third-Party Folder Lock Software का इस्तेमाल करें

कई third-Party software available है जो आपको फोल्डर को password protect करने की सुविधा देते हैं यह सॉफ्टवेयर ज्यादा सुरक्षित और user-friendly ऑप्शन प्रदान करते हैं।

Popular Third-Party software:

1. Folder Lock: यह एक एडवांस सॉफ्टवेयर है जिसमें आप अपने फोल्डर को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के अलावा उन्हें encrypt भी कर सकते हैं।

2. Protected Folder: यह एक सिंपल और अच्छा सॉफ्टवेयर है जो फोल्डर प्रोटेक्शन प्रदान करता है।

3. Easy File Locker: यह भी एक फ्री और lightweight software है जो आपको फोल्डर को लॉक करने की सुविधा देता है।

Step-by-step समझे

1. Software Download karein: सबसे पहले, अपने पसंदीदा सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

2. Software open karein: इंस्टॉल होने के बाद सॉफ्टवेयर ओपन करें और ‘Add folder’ या ‘lock folder’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. Folder select karein: अपना कंप्यूटर से वह फोल्डर सेलेक्ट करें जिसे आप password protect करना चाहते हैं।

4. Password set karein: सॉफ्टवेयर आपको पासवर्ड सेट करने के लिए बोलेगा अपना पासवर्ड एंटर करें और कंफर्म करें।

5. Apply Setting: सब कुछ सेट होने के बाद सेटिंग अप्लाई करें आपका फोल्डर आप पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो जाएगा।

इस तरीके के फायदे

  • High security: यह सॉफ्टवेयर एडवांस encryption ऑप्शन ऑफर करता है।
  • User-friendly interface: शुरुआती लोगों के लिए भी इस्तेमाल करना आसान होता है।

3. Microsoft Word Document का इस्तेमाल करें

आप Microsoft Word का इस्तेमाल करके भी अपने डेटा को प्रोटेक्ट कर सकते हैं इस तरीके में आप अपने महत्वपूर्ण फाइल को एक word document मैं डालकर उसे डॉक्यूमेंट को password protect कर सकते हैं।

Step-By-Step समझे

1. Word Document Open karein: Microsoft Word ओपन करें और एक नया डॉक्यूमेंट बनाएं।

2. Files Insert karein: अपने सभी जरूरी फाइल को इस word document में insert करें। ये‌ ‘insert’ tab का इस्तेमाल करके लिया जा सकता है।

3. Password Set karein: ‘File’ menu पर क्लिक करें, फिर ‘into पर क्लिक करें फिर ‘Protect document’ ऑप्शन सेलेक्ट करें यहां ‘Encrypt with password’ पर क्लिक करें।

4. Password Enter karein: अपना सोचा हुआ पासवर्ड एंटर करें और डॉक्यूमेंट सेव करें।

इस तरीके के फायदे

  • Simple and effective: इसमें आपको किसी एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती।
  • Secure storage: जरूरी फाइल्स को word document में स्टोर करके आप उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने How to Protect a Folder with Password in Windows 11 आपके बारे में बताया। फोल्डर को password protect करना एक आसान और जरूरी काम है जो आपको window 11 पर अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है इस आर्टिकल में बताए गए सिंपल तरीके जैसे compression software, third-Party tools ya microsoft word डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके आप अपने फोल्डर को आसानी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं हमेशा याद रहे कि अपने पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह पर लिखकर रखें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो अगर आपको और कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछे।

यह भी पढ़ें: Best Crypto to Invest Today in India (2024)

यह भी पढ़ें: How to Remove Password from PDF in Mobile 2024

1 thought on “How to Protect a Folder with Password in Windows 11”

Leave a comment