How to Make Bootable USB Windows 10 using CMD: आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी में एक Bootable USB बनाना एक जरूरी स्किल बन गया है खासकर अगर आपको अपने कंप्यूटर को Repair ya Reinstall करना हो Windows 10 को इंस्टॉल करने के लिए Bootable USB का इस्तेमाल करना एक आसान और अच्छा तरीका है इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप कैसे CMD (Command Prompt) का इस्तेमाल करके Bootable USB बना सकते है।
Required Tools and Preparation
इसके लिए आपको कुछ बेसिक टूल्स और फाइल्स की जरूरत होगी
- Windows 10 ISO File: आप यह Microsoft के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- USB Drive: कम से कम 8GB Capacity के साथ आपको इससे फॉर्मेट करना होगा इसलिए पहले डाटा का बैकअप ले।
- Windows Computer: जहां आप CMD का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Step-By-Step Follow Karein
Step 1: USB Drive ko Prepare karein
सबसे पहले आपको एक USB Drive की जरूरत होगी जो कम से कम 8GB की हो इस Drive का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा तो सबसे पहले अपने जरूरी फाइल्स का बैकअप ले।
- 1. USB Drive insert karein: अपने USB Drive को कंप्यूटर के USB Port में लगाए। ।
- 2. CMD ko Open Karein: स्टार्ट मेनू में जाकर “CMD” type करें फिर “Command Prompt” को right-click करके “Run as administrator” सेलेक्ट करें।
Step 2: Diskpart Tools ka Use karein
Diskpart एक पॉवरफुल टूल है जो आपको अपने स्टोरेज डिवाइस को मैनेज करने की सुविधा देता है।
1. Diskpart ko Launch karein:
Command Prompt में टाइप करें diskpart
और इंटर का बटन दबाए।
आपको User Account control (UAC) Prompt दिखाई देगा यहां “yes” क्लिक करें।
2. Available Disks ko Lists Karein:
list disk
टाइप करें और इंटर प्रेस करें यह कमान आपके सिस्टम में कनेक्ट सारे disks को लिस्ट करेगी।
3. USB Disk ko Select karein:
अपनी USB Drive को पहचाने (usually Disk 1 होती हैं) टाइप करें select disk 1
और एंटर बटन दबाए।
4. USB Disk ko clean karein:
टाइप करें clean
और एंटर बटन दबाए यह Command USB Drive को साफ कर देगी।
5. Primary Partition Create Karein:
टाइप करें create Partition Primary
और इंटर बटन प्रेस करें।
6. Partition ko select karein:
टाइप करें select partition 1
और इंटर प्रेस करें।
7. Partition ko Active karein:
टाइप करें active
और इंटर प्रेस करें।
8. Partition ko Format karein:
टाइप करें Format fs=ntfs quick
का इंटर प्रेस करें ( अगर आपका सिस्टम UEFI based है तो format fs=fat32 quick
इस्तेमाल करें) ।
9. Partition ko Assign Karein:
टाइप करें Assign
इंटर प्रेस करें यह आपकी USB Drive को एक drive letter assign कर देगी ( जैसे G:) ।
10. Diskpart se exit karein:
टाइप करें exit
और इंटर प्रेस करें।
Step 3. Windows 10 ISO File ko Mount karein:
1. ISO File Download karein:
माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल वेबसाइट से Windows 10 ISO file डाउनलोड करें।
2. ISO File ko mount karein:
ISO file पर right-click करें और “Mount” सेलेक्ट करें यह आपके सिस्टम में एक Virtual drive create करेगी जहां ISO File के कंटेंट्स दिखाई देंगे।
Step 4: Bootable USB Banana
1. Command Prompt mein Copy Command ka use karein:
Command Prompt mein xcopy G: \*.* /s /e /f H:\
टाइप करें और इंटर प्रेस करें।
यहां G: आपकी mounted ISO file का Drive letter है और H: आपकी USB Drive का लेटर है।
Additional Tips and Troubleshooting
Comman Errors and Solutions
- “DiskPart has encountered an erry”: यह error तब आ सकता है जब USB drive पूरी तरह कनेक्ट नहीं होती है या करप्टेड होती है अपने USB drive को अनप्लग्ड करके दोबारा कनेक्ट करने की कोशिश करें।
- “Access is denied”: अगर आप CMD को administrator मोड में नहीं चलाएंगे तो error आ सकता है सुनिश्चित करें कि आप “Run as administrator” सिलेक्ट कर रहे हैं।
UEFI VS Legacy BIOS
- UEFI System: अगर आपका सिस्टम UEFI है तो आपको USB Drive को FAT32 file सिस्टम में फॉर्मेट करना होगा।
- Legacy BIOS: अगर आपका सिस्टम Legacy BIOS है तो आप NTFS फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने How to Make Bootable USB Windows 10 using CMD 2024 के बारे में बताया यह सिंपल स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से USB drive को Window 10 के लिए Bootable बना सकते हैं यह प्रक्रिया थोड़ा टेक्निकल लग सकता है लेकिन अगर आप इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करते हैं तो यह काफी सीधा और सरल है CMD का इस्तेमाल करके Bootable USB बनाना ना सिर्फ समय बचता है बल्कि यह आपके बिना किसी third-Party software के काम पूरा करने की छूट देता है।
यह भी पढ़ें: How to Remove Password from PDF in Mobile 2024
यह भी पढ़ें: How To Start Coding For Free In Hindi 2024